फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बदायूं रोड पर एंबुलेंस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक की छह माह पहले ही शादी हुयी थी। राजेपुर थाने के भुड़िया भेड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय अनुज प्रताप सिंह मंगलवार की शाम अपने साथी शोभित के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बे से बाजार करके घर जा रहे थे। जब बदायूं रोड पर नासा नाला के नजदीक पहुंचे कि तभी एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के सीएचसी राजेपुर ले जाया गया जहां से दोनों को लोहिया अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने अनुज प्रताप को मृत घोषित कर दिया। जबकि शोभित को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। घटना से पिता जितेंद्र सिंह, मां के अलावा पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो ...