गोपालगंज, जुलाई 11 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर यूपी-बिहार सीमा के पास शुक्रवार को एक एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा शुक्ला गांव निवासी बिट्टू कुमार और राजकुमार के रूप में की गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली से नेपाल मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस के चालक को झपकी आ गई। जिससे उसने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।...