मेरठ, नवम्बर 27 -- गढ़ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार देर रात तेज रफ्तार एंबुलेंस ने चौकीदार को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद चौकीदार के बेटे ने मेडिकल थाने में चालक पर जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज परिसर में चौकीदार मनोज पुंडीर है। रोज की तरह बुधवार देर रात वह गेट नंबर तीन के पास ड्यूटी पर था, तभी पीछे से तेजी से आई एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक नशे में था। एंबुलेंस में तीन युवक सवार थे, जिनमें से दो युवक हाथों में डंडे लेकर वाहन से उतरे और चौकीदार के साथ हाथापाई का प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घेराबंदी की तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चौकीदार के बेटे...