गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- मोदीनगर। कादराबाद में शनिवार रात को एंबुलेंस की टक्कर से घायल हुए चौथे कांवड़िये की गुरुवार रात मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की पहले ही मौत हो चुकी है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा के गगन विहार निवासी 38 वर्षीय सचिन अपने साथी दिल्ली के मंडौली के हर्ष विहार के 30 वर्षीय अजय के साथ बाइक से शनिवार शाम को गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार निकले थे। रास्ते में गाजियाबाद के निकट उन्हें गोविंदपुरम में रहने वाला 25 वर्षीय अभिनव और कृष्णा नगर निवासी 23 वर्षीय रितिक मिल गए। अभिवन और रितिक भी जल लेने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। इसके बाद चारों एक साथ ही हरिद्वार की तरफ रवाना हो गए। बताया जा रहा कि जब चारों युवक मोदीनगर में कादराबाद के पास पहुंचे तो मेरठ की तरफ से आ रही बेकाबू एंबुलेंस ने...