बस्ती, मई 5 -- बस्ती, हिटी। गोटवा बाजार में जूस की दुकान लगाकर परिवार का खर्च चलाने वाले दुकानदार ओम प्रकाश गुप्ता पर परिवहन विभाग ने 10 हजार रुपये का चालान ठोक दिया। ओम प्रकाश के पास जब चालान का मैसेज उनके मोबाइल में आया तो उन्हें कार्रवाई का पता चला। चालान में उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने एंबुलेस का रास्ता रोका है। यही नहीं विभाग की ओर से चालान के साथ जो फोटो अटैच की गई है, वहीं ओम प्रकाश गुप्ता की बेगुनाही का सबूत दे रही है। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि पीटीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की ओर से कार्रवाई की गई है, मामले की जांच कराई जाएगी। दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता का कहना है कि बाइक से बर्फ लेने के लिए गोटवा से बसहवा गया था। वहां से वापस आने पर उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। परिवहन विभाग की ओर से किए गए चालान के मैसेज में यह बताया गया है कि ...