देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंच एंबुलेंस संचालन कंपनी द्वारा कर्मचारियों पर केस दर्ज करने का दबाव बनाने, उत्पीड़न, शोषण के विरोध में ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि फर्जी केस का विरोध करने वाले कर्मचारियों को हटाकर दूसरे को रखा जाता है। ज्ञापन में कहा है कि कंपनी द्वारा समय से सैलरी भुगतान नहीं किया जाता है प्रेशर बहुत अधिक बनाया जाता है। एंबुलेंस की संख्या के अनुसार स्टाफ नहीं है, जिससे समय से एबुलेंस नहीं पहुंचते हैं। इसके खिलाफ कर्मचारियों के बोलने पर उसको टर्मिनेट कर दिया जाता है। कंपनी के अधिकारी मनमानी करते हैं। एंबुलेंस से ढ़ोये गये मरीजों की जांच होने से फर्जी मरीजों के नाम पर महीने में लाखों भुगत...