संतकबीरनगर, मई 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एमसीएच विंग में शनिवार को एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में 102 व 108 एंबुलेंस चालक, पायलट के अलाव अन्य कर्मी मौजूद रहे। सभी को कम समय में मरीजों को अस्पताल पहुचाने तथा अस्पताल चाते समय मरीजों के उपचार में कौन-कौन सी सावधानी बरती जाय इसके बारे में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भवनाथ पांडेय ने कहा कि एंबुलेंस की साफ सफाई, एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण के संचालन, उपलब्ध दवाओं के उपयोग और प्राथमिक उपचार के बारे में विशेष ध्यान दें। ताकि सभी जरूरतमंद मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। प्रशिक्षण टीम के ट्रेनर आलोक त्रिपाठी ने एंबुलेंस को रख रखाव, मेडिकल उपकरणों व दवाइयों को जांच कर इनके इस्तेमाल करने के बारे में बताया। एंबुलेंस पायलट तथा एंबुलेंस में सभी उपकरणों का...