कन्नौज, नवम्बर 9 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा 102 और 108 एंबुलेंस के कर्मियों के लिए चिकित्सा महाविद्यालय तिर्वा में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और फिरोजाबाद जिलों के एंबुलेंस स्टाफ भाग ले रहे हैं। लखनऊ से आए प्रशिक्षक हरिकिशोर और गुणवत्ता प्रभारी धनंजय प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षक हरिकिशोर ने बताया कि एंबुलेंस में आने वाले हर आपातकालीन मरीज को किस प्रकार तत्काल और उचित सुविधा प्रदान करनी है, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने एंबुलेंस में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों, दवाओं के उपयोग और ऑक्सीजन की सही मात्रा एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं धनंजय ने बताया ...