बोकारो, जून 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। 108 एंबुलेंस कर्मियों की दूसरे दिन हड़ताल जारी रहने से बुधवार को सदर अस्पताल में एक भी दूर-दराज से इमरजेंसी मरीज नहीं पहुंचा। वहीं एक मरीज सदर से दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन वे निजी वाहन का सहारा लेकर गये। हड़ताल का असर यह है कि जहां रोजाना दूर-दराज से 108 एंबुलेस से इमरजेसी मरीज सदर अस्पताल आए जाते थे। बुधवार को एक भी मरीज वैसा नहीं पहुंचा है। इस बावत सदर के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि हडताल का असर है। एक भी इमरजेंसी मरीज नहीं आया है। बारिश के कारण भी मरीज अस्पताल कम पहुंचे। एक मरीज का रेफर किया गया था। वे निजी वाहन से चले गये। कर्मियों का कहना है कि सम्मान फाउंडेशन के अधिकारी बोकारो आए। लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय के सामने चल रहे धरना स्थल तक नहीं पहुंचे। इनका कहना है कि डर से ...