सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- सीतामढ़ी। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे एंबुलेंस कर्मियों के आंदोलन ने आखिरकार रंग लाया है। सूबे में 102 आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं का संचालन कर रही कंपनी ने एंबुलेंस कर्मियों की मांगों को मानते हुए वेतन वृद्धि और सेवा शर्तों को लेकर आधिकारिक पत्र जारी किया है। कंपनी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि 1 अक्टूबर 2025 से एंबुलेंस कर्मियों को 545 रुपये प्रतिदिन (लगभग 14,170 रुपये प्रतिमाह) का वेतन दिया जाएगा। यह संशोधन कानूनी और संविदात्मक शर्तों के अनुपालन के तहत लागू होगा। लंबे समय से वेतन वृद्धि और सेवा शर्तों में सुधार की मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मियों को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने पत्र में भरोसा दिलाया है कि वह राज्य स्वास्थ्य समिति और जिला स्वास्थ्य समिति के साथ मिलकर उच्च स्तरीय आपातकालीन चिकि...