देवरिया, सितम्बर 9 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। आपातकालीन सेवाओं की तत्परता और एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई। रविवार की रात क्षेत्र की एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा के दौरान एंबुलेंस कर्मियों ने समय रहते सड़क किनारे ही सुरक्षित प्रसव कराया और मां-बच्चे को सकुशल अस्पताल पहुंचाया। टीकमपार निवासी सब्बीर की पत्नी सेहाना खातून (28) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने तत्काल 102 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ईएमटी कृष्ण कुमार गुप्ता व चालक फूलचंद वर्मा एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर एंबुलेंस कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर एंबुलेंस रोक दी और सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने तीसरी संतान के रूप में एक स्वस्थ पुत्री क...