सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- मरीजों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से संचालित निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस सेवा के तहत कार्यरत ईएमटी कर्मियों का चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर जिला महिला अस्पताल में संपन्न हुआ। नोडल अधिकारी डॉ. कुणाल जैन की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण में गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचने से पहले प्राथमिक उपचार देने के तरीकों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान आपात कॉल आने से लेकर मौके पर पहुंचने और मरीज को सुरक्षित अस्पताल तक ले जाने की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईएमटी और एंबुलेंस चालकों को सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार और नोडल अधिकारी डॉ कुणाल जैन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संचालन प्रबंधक जयनेन्द्र नेगी, मंडल प्रबं...