कटिहार, जून 23 -- कटिहार, निज संवाददाता 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के नेतृत्व में मुख्य संरक्षक विकास सिंह द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद 22 जून को उनका अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव अब्दुल मतीन के नेतृत्व में उन्हें अंग वस्त्र, माला पहनाकर स्वागत किया गया। उत्तर मंडल कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री मौसम कुमार सिंह, जदयू के जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह बौआ, धीरज झा, ई रिक्शा चालक संघ के सचिव विक्रम कुमार सिंह, हरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे। एंबुलेंस के चालक एवं ईएमटी के सभी कर्मचारियों ने विकास सिंह के साथ रहने की घोषणा की। साथ ही ऑन लाइन भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा मजदूर नेता विकास ने सभी कर्मचारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके हक और हकूक के लिए ह...