अररिया, सितम्बर 9 -- सदर अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी कर मांगों के समर्थन में आवाज की बुलंद अररिया, निज प्रतिनिधि श्रम अधिनियम के तहत वेतन आदि मांगों के समर्थन में चौथे दिन सोमवार को भी जिले भर के 102 एम्बुंलेस कर्मी हड़ताल पर डटे रहे। जिले के अलग-अलग जगह से आए एंबुलेंस चालकों ने सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस खड़ी कर मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे रहे। इस दौरान एंबुलेंस कर्मी मांगों के समर्थन में आवाज भी बुलंद करते नजर आए। एंबुलेंस कर्मचारी ने कहा कि जब तक उन लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर संघ के निर्णय पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बताते चलें कि जिले भर के करीब 33 लाख से अधिक की आबादी को रेफरल सेवा प्रदान करने के लिए जिले में 36 एंबुलेंस और दो शव वाहन संचालित है। लेकिन सभी एंबुलेंस चालकों और शव वाहन...