बेगुसराय, सितम्बर 1 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। तीन सूत्री मांगों के समर्थन में 102 एंबुलेंसकर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गये। इससे जिले में लगभग 50 एंबुलेंस सेवा ठप रही। इसकी अध्यक्षता मोहन कुमार सिंह ने की। एंबुलेंस ठप रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। 102 एंबुलेस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि जैन प्लस प्राइवेट लिमिटेड व बिहार सरकार दोनों मिलकर वर्ष 2012 से एंबुलेंसकर्मियों का शोषण करती आ रही है। बिहार सरकार के सभी विभागों में संविदा या आउटसोर्सिंग हो सभी का वेतन दो से तीन गुणा बढ़ाया गया। लेकिन एंबुलेंसकर्मियों को भूखे मरने के लिए विवश कर दिया गया। जबतक एंबुलेंसकर्मियों को संविदाकर्मी या नियमित कर्मी घोषित नहीं करती है तबतब हड़ताल से वापस लौटने ...