रांची, दिसम्बर 7 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। सिकिदिरी-शास्त्री चौक पथ पर डोमा नदी के पास एक एंबुलेंस और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पर बैठी महिला सकीना खातून की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। घायलों में नीखत परवीन, अमना खातून, ऑटो चालक कलीम अंसारी, मुस्कान परवीन और सज्जाद अंसारी शामिल हैं। बताया जाता है कि ऑटो (जेएच01बीआर 6556) से सभी लोग सांडी गांव से इरबा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ऑटो जब डोमा नदी के पास पहुंचा तभी रांची से सिकिदिरी जा रही एंबुलेंस (जेएच 01 एएम1830) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने सकीना खातून को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है इनमें एक क...