संवाददाता, अगस्त 26 -- यूपी के वाराणसी से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक गांव में दो लड़के 16 साल की एक लड़की का बार-बार रेप कर रहे थे। लड़की जब छह महीने की गर्भवती हो गई तो परिवारवालों को इसका पता चला। उन्होंने वाराणसी के चौबेपुर थाने में केस दर्ज कराया। परिवारवालों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें से दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब इस लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इस घटना की एक विडंबना यह भी है कि पीड़ित नाबालिग लड़की की माता बोल-सुन नहीं सकतीं तो पिता भी मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। परिवार से जुड़े लोगों का आरोप है कि लड़की जब प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी तो उसे समय पर एंबुलेंस भी नहीं मिली। न ही पुलिस हेल्पलाइन से कोई मदद मिल पाई। अंत में लड़की को ऑटो में लिटाकर प...