गढ़वा, जुलाई 31 -- गढ़वा, हिटी। विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के 108 एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। उसके कारण जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों तक मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों तक एंबुलेंस व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल तक कोई टोटो से तो कोई ऑटो से मरीज लाते ले जाते देखे गए। बुधवार को एक शव को ले जाने के लिए परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिलने पर उसे ऑटो से ले जाना पड़ा। एक प्रसूता को ले जाने के लिए परिजनों को 800 रुपए में ऑटो रिजर्व करना पड़ा। शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर 1500 रुपए में ऑटो वाले तैयार हुए। 108 एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तीन दिनों से ...