झांसी, नवम्बर 1 -- हादसे में घायल मरीज को मेडिकल से ग्वालियर ले जाने से मना करने पर एंबुलेंस 108 के विरोध में परिजनों ने इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। मरीज को देखने पहुंचे अन्य परिजनों ने हाथापाई करने का प्रयास किया पर मौके पर मौजूद डाक्टर और पुलिस के चलते चालक बच गया। एंबुलेंश चालक का आरोप है कि वह जाने को तैयार था पर परिवार वाले उसे धमकाने लगे और ग्वालियर में देख लेने की धमकी दी जिससे वह डर गया और उसने इंकार कर दिया। वहीं परिजन चालक पर पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाते रहे। मौके पर पहुंचे मेडिकल के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने जब चालक से बात की तो वह मरीज को ले जाने के लिए तैयार हो गया। सीपरी निवासी चंद्रभान यादव ने बताया कि शुक्रवार को उनका 17 वर्षीय बेटा रजनीश घर से कालेज के निकाला था। सब्जी मंडी के पास अचानक रजनीश को चक्कर आ गया और वह व...