बांका, दिसम्बर 21 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। एंबिशन पब्लिक स्कूल शंभूगंज में बीते शनिवार को कविता पाठ प्रतियोगिता सह सद्भावना कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों छात्रों द्वारा कविता पाठ कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में यूपी चित्रकूट के अभिषेक शुक्ला, डाक्टर अचल भारती, व्यंग्यकार शंकर दास, गीतकार विकास सिंह सहित अन्य कवियों ने जलवे बिखेरे। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक कवि समीर सिंह राठौड़ ने किया। विद्यालय के छात्र सिद्धू, नयन, अंश, श्वेता, आरोही, शौर्य, शानू प्रिया, हनी, हर्ष सहित अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही विद्यालय परिवार के द्वारा आमंत्रित सभी कवियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक कौशल सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में एक नई उर्जा का संचार होता है। कार्यक्...