गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने एंबियंस मॉल के सामने करीब 325 प्लास्टिक बैरिकेड्स लगाए हैं। इस नए प्रयोग का उद्देश्य शंकर चौक पर यातायात के संचालन को और अधिक सुचारू और व्यवस्थित बनाना है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त सत्यपाल यादव की देखरेख में, यातायात निरीक्षक लोकेश और उनकी टीम ने दिल्ली से गुरुग्राम की ओर आने वाले मार्ग पर इन बैरिकेड्स को स्थापित किया है। यातायात पुलिस का कहना है कि इन बैरिकेड्स के कारण अब इस स्थान पर वाहनों का आवागमन अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। इसके साथ ही, सुरक्षा और सुविधा के लिए प्लास्टिक बैरिकेड्स के साथ रिफ्लेक्टिव टायर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं, ताकि वाहन चालक...