मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- एंबिएंस एकेडमी में गंगानगर राजस्थान से आए जादूगर सम्राट विकराल ने अपने जादू का प्रदर्शन किया। जादूगर ने बच्चों को अनेक जादू दिखाएं। जैसे खाली बॉक्स से चोटी निकालना, फूल निकलना, दूध पिलाना व दूध निकालना, रस्सी को सीधा खड़ा करना आदि । जादूगर ने अपनी बातों तथा जादू से बच्चों को खूब हंसाया तथा गुदगुदाया। अंत में जादूगर राहुल सोनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों और छात्राओं के जीवन में जादू जैसा कुछ नहीं होता। कड़ी मेहनत व लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। आप खूब पढ़े। अपने माता-पिता व गुरुजनों का कहना माने। यही सफलता की कुंजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...