नई दिल्ली, मार्च 5 -- Android फोन चलाने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द गूगल अपने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए नया Android 16 अपडेट जारी कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Android डिवाइस के लिए अगला बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट एंड्रॉयड 16 जून में रिलीज किया जाएगा। कंपनी के एक अधिकारी ने कथित तौर पर बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में एक पब्लिकेशन को यह जानकारी दी है। विशेष रूप से, गूगल के पास अगस्त में Android OS अपडेट के अगले वर्जन को रिलीज करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन यह जून में एंड्रॉयड 16 की रिलीज के साथ तय समय से पहले हो सकता है। कहा जा रहा है कि सबसे पहले यह अपडेट पिक्सेल डिवाइस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।एंड्रॉयड 16 की रिलीज टाइमलाइन MWC 2025 में एंड्रॉयड पुलिस से बात करते हुए, गूगल में एंड्रॉयड इकोसिस्टम ...