नई दिल्ली, जून 7 -- अगर आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं जिन्हें दो-तीन साल के अंदर स्मार्टफोन को मिलने वाले अपडेट बंद हो जाने की शिकायत रहती है, तो आपके लिए खुशखबरी है। यूरोपीय यूनियन (EU) ने स्मार्टफोन और टैबलेट्स को लेकर एक नया कड़ा नियम लागू करने का फैसला किया है, जिससे ना केवल यूरोप बल्कि भारत जैसे बड़े मार्केट्स में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। EU की ओर से जारी किए गए नए इकोडिजाइन और एनर्जी लेबलिंग नियमों के चलते स्मार्टफोन कंपनियों को अपने डिवाइसेज के लिए कम से कम 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स देना अनिवार्य होगा। ये नियम 20 जून, 2025 से यूरोप में लागू होंगे। इस नियम का मकसद स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाना और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को कम करना है। यह भी पढ़ें- बड़ी बैटरी वाले फोन सबसे सस्ते में, Rs...