फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। रबी के सीजन में बोई गई फसलों के डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए युवाओं को कृषि विभाग रोजगार देगा। स्मार्टफोन धारक युवाओ को विभाग प्रशिक्षण के बाद कार्य सौंपा जाएगा। इस कार्य से युवाओ माह में 10 से 15 हजार की आय हो सकती है। जिले में ई-खसरा पड़ताल के फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक पूरा कराना है। शासन ने स्मार्टफोन वाले युवाओं को कार्य से जोड़ने की बात कही है। फसल और फोन के जानकार युवा को सर्वेयर के रुप में चिंहित करने का आदेश दिया है। एक सर्वेयर से सर्वे कराने के लिए तीन हजार गाटा निर्धारित है। एक फसल के लिए पांच व एक प्लाट में दो फसल पर अतिरिक्त पांच, अधिकतम दस रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। राजस्व गांव, न्याय पंचायत के युवक को प्राथमिकता दी जाएगी। इस कार्य के लिए चिंहित युवा क...