लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग में एंडोस्कोप मशीन खराब हो गई है। आरोप है कि आउटसोर्सिंग पर तैनात टेक्नीशियन की कोताही से मशीन क्षतिग्रस्त हुई है। संस्थान प्रशासन ने टेक्नीशियन को बर्खस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संस्था से क्षतिग्रस्त मशीन के एवज में नौ लाख रुपये जुर्माना वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। संस्थान के सीएमएस डॉ. विजेन्द्र कुमार की तरफ से आदेश जारी किया गया है। बताया गया है कि न्यूरो सर्जरी विभाग में आउटसोर्सिंग पर टेक्नीशियन की तैनाती थी। वह मरीजों के ऑपरेशन में डॉक्टरों की मदद करता था। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। कमेटी ने जांच पड़ताल की। उसके बाद कमेटी ने पाया कि एंडोस्कोप की क्षति में टेक्नीशियन की लापरवाही है। लिहाजा कमेटी ने आरोप...