नई दिल्ली, जून 23 -- भारत के महान बल्लेबाज और अब दशकों से कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड-भारत सीरीज का नाम बदलने की आलोचना की है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर के नाम से पहले जेम्स एंडरसन का नाम देखना हैरान करने वाला है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब जो भी टेस्ट सीरीज होगी, उसे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कहा जाएगा, फिर चाहे वह भारत में हो या फिर इंग्लैंड में। पहले इंग्लैंड में पटौदी ट्रॉफी और इंडिया में एंथनी डी मेलो ट्रॉफी होती थी, लेकिन बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर लीड्स टेस्ट से एक दिन पहले इस नई ट्रॉफी का अनावरण किया। 75 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान इन दोनों दिग्गजों के नाम पर ट्रॉफी रखे जाने से खुश हैं, लेकिन वे इसमें बदलाव ये चाहते हैं कि ट्रॉफी को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की बजाय तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी कहा जाए। शुरुआत मे...