नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- साल 2025 भारतीय बाइक लवर्स के लिए काफी यादगार रहा। इस साल एंट्री-लेवल बाइक्स से लेकर दमदार मिड-कैपेसिटी और एडवेंचर मोटरसाइकिलों तक, हर सेगमेंट में जबरदस्त लॉन्च देखने को मिले। होंडा, केटीएम, टीवीएस, रॉयल एनफील्ड और अप्रिलिया जैसी बड़ी कंपनियों ने ऐसी बाइक्स पेश कीं जिनमें पावर, स्टाइल और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला। खास बात यह रही कि 2025 में लॉन्च हुई कई मोटरसाइकिलें सीधे तौर पर युवाओं और टूरिंग पसंद करने वाले राइडर्स को टारगेट करती नजर आईं। आइए जानते हैं 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं टॉप-5 मोटरसाइकिलों के बारे में।Honda CB125 Hornet होंडा ने 125cc सेगमेंट में CB125 Hornet लॉन्च कर सबको चौंका दिया। यह बाइक 123.94cc इंजन के साथ आती है, जो 11bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करती ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.