मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के एंट्री प्वाइंट पर शराब की जांच के लिए नौ चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सभी चेक पोस्ट पर पदाधिकारी और जवानों की भी तैनाती की गई है, ये सभी चेक पोस्ट सिर्फ कागज पर ही क्रियाशील है। यहां आसानी से वाहनों में शराब की खेप जिले में पहुंच रही है। बैरियर सड़क किनारे धूल फांक रही है। होली में शहर से गांव तक बड़े पैमाने पर शराब की खेप जमा की जा रही है। अभी से ही शराब को स्टोर करने का खेल शुरू है। विशेष शाखा की ओर से भी होली में बड़े पैमाने पर शराब की खरीद-बिक्री की तैयारी को लेकर अलर्ट किया गया है। मद्य निषेध विभाग ने मोतीपुर के बर्जी, शिवहर रोड में मीनापुर प्रखंड के करचौलिया, सीतामढ़ी रोड में जनाढ़, दरभंगा फोरलेन पर बेनीबाद, मुजफ्फरपुर-छपरा हाइवे पर सरैया के रेवाघाट, साहेबगंज में नवल चौक, हाजीपु...