भभुआ, जुलाई 27 -- मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था, मद्य निषेध, भूमि अधिग्रहण, योजनाओं की समीक्षा की कहा, परियोजना के एलाइनमेंट क्षेत्र में खेतीबार न हो, यह सुनिश्चित किया जाए भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर पहुंचे बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने रविवार को जिला परिसदन में समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था, मद्य निषेध, भूमि अधिग्रहण तथा अन्य विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में विधि-व्यवस्था हर हाल में सुदृढ़ रहनी चाहिए। सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को विशेष रूप से मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन कार्रवाई करने और मध्य निषेध के अनुपालन में कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया। भारतमाला परियोजना क...