रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने बुधवार को रुद्रपुर और काशीपुर में स्पा सेंटरों, होटलों और मॉल में छापेमारी की। इस दौरान अनियमितताएं मिलने पर कई स्पा सेंटरों को तत्काल बंद कराया गया। यह कार्रवाई एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में की गई। एएचटीयू की निरीक्षक बसंती आर्य ने बताया कि टीम ने विभिन्न स्पा सेंटरों, होटलों, सरस मॉल, प्रिया मॉल और कैफे में गहन छानबीन की। जांच के दौरान कई स्पा सेंटरों में नियमों का उल्लंघन पाया गया। अनियमितताएं सामने आने पर पुलिस ने संबंधित स्पा सेंटरों को सील कर दिया और संचालकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...