संभल, नवम्बर 30 -- शहर में बढ़ते प्रदूषण और उड़ती धूल से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर पालिका संभल ने एक सराहनीय पहल की है। बीते एक सप्ताह से शहर में एंटी स्मोक गन से लगातार छिड़काव किया जा रहा है। इस तकनीक के माध्यम से हवा में तैरते धूलकणों को नीचे गिराया जाता है। जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होता है। पालिका की इस पहल का प्रभाव धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है और आम नागरिकों ने इसे राहत दायक कदम बताया है। एंटी स्मोक गन से होने वाला छिड़काव शहर के कई स्थानों पर किया जा रहा है। संभल मुरादाबाद मार्ग के अलावा जहां धूल और प्रदूषण का स्तर अधिक रहता है। छिड़काव के दौरान मशीन से निकली महीन जलधाराएं धूलकणों को पकड़कर जमीन पर गिरा देती हैं। जिससे हवा अपेक्षाकृत साफ महसूस होती है। नगर पालिका कर्मचारियों ने बताया कि निर्धारित समय पर विभिन्...