हाजीपुर, नवम्बर 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सोमवार को नगर परिषद ने शहर को प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में कारगर पहल शुरू की है। एंटी स्मॉग गन मशीन से अब शहर के धूल कण को हटाया जाएगा। लोगों को वायु प्रदूषण के खतरे से बड़ी राहत मिलेगी। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में एंटी स्मॉग गन एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण से लैस मशीन का विधिवत उद्घाटन किया गया। नगर परिषद की सभापति डॉ.संगीता कुमारी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर तथा हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही मशीन को शहर में छिड़काव कार्य के लिए रवाना किया गया। यह शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कारगर कदम माना जा रहा है। शहर की सड़कों पर इस मशीन से प्रदूषण हटाने का काम शुरू हो गया है। समारोह को संबोधित करते हुए सभापति डॉ. संग...