कन्नौज, जनवरी 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस को एंटी लेप्रोसी-डे के रूप में मनाया जाएगा। इसको लेकर सीएचसी में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई गई। कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए शुक्रवार को सीएचसी पर शपथ ली गई। सभी स्कूलों, कालेजों और ग्राम सभा मे जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पीएमडब्ल्यू स्वाती दीक्षित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऐंटी लेप्रोसी-डे मनाया जाता है। इस साल भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग समेत कई विभागों को पत्र भेज कर सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले पखवाड़े के तहत प्रत्येक मनुष्य को कुष्ठ की रोकथाम और लक्षण के बारे में जागरूक करना है। इसका निशुल्क इलाज है। किसी भी...