भागलपुर, सितम्बर 5 -- भागलपुर। मच्छरों के प्रकोप से बचने को लेकर नगर निगम की ओर से फॉगिंग का रोस्टर जारी किया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को 12 वार्डों में फॉगिंग कराई जा रही थी। वहीं ईद को लेकर शहर के मुस्लिम बहूल इलाकों में भी फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया था। इधर बड़ी मशीन से शहर के प्रमुख सड़कों पर फॉगिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि एंटी लार्वा के छिड़काव में इस्तेमाल होने वाली कुछ मशीन खराब हो गई थी। जिनकी खरीद सोमवार तक करने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...