गंगापार, अगस्त 26 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। भले ही जिला प्रशासन यह दावा कर रहा हो कि मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जनपद के सभी गांवो में एंटी लार्वा का छिड़काव कर दिया है पर हकीकत में देखा जाए तो ऐसा कुछ भी नहीं है। मेजा विकासखंड के ग्राम पंचायत कौहट, सुजनी, दिघलो, पालपट्टी, पिपरहटा, हरवारी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, सहित क्षेत्र के कई अन्य गांवों से जुड़े कई लोगों अरुण तिवारी, बब्बू तिवारी, विष्णु कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि आज तक हमारे गांवों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। इसके चलते बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या और अधिक बढ़ गई है और लोग मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वर्तमान में क्षेत्र के ज्यादातर गांवो में लोग बुखार से पीड़ित देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र की पीएचसी एवं नव...