जौनपुर, नवम्बर 6 -- रामनगर, संवाददाता। महिला सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना नेवढ़िया पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने सोमवार को एक शोहदे को गिरफ्तार किया। टीम ने यह कार्रवाई आदर्श इंटर कॉलेज इटाये बाजार नेवढ़िया तिराहे के पास की। थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी के दिशा-निर्देशन में एन्टी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक दयाराम यादव मय टीम क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि के चलते एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रविशंकर गौतम पुत्र टीकम लाल गौतम निवासी कपुरीपट्टी थाना भदोही, हाल पता ससुराल ग्राम सलारपुर थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं ...