मऊ, दिसम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। दक्षिण टोला पुलिस ने मंगलवार को एंटी रोमियो टीम के साथ मिलकर 17 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई किया। पुलिस टीम ने मनचलों से बंध पत्र भरवाया। थानाध्यक्ष बसंतलाल के नेतृत्व में थाना दक्षिण टोला की एंटी रोमियो टीम ने थाना क्षेत्र में स्कूल, कालेज समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पकड़े गए शोहदों और मनचलों को चेतावनी दिया गया। साथ ही साथ उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत देते हुए 17 बंध पत्र भरवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...