महाराजगंज, फरवरी 15 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल स्थित एक रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य होने की आशंका पर एंटी रोमियो की टीम ने शुक्रवार को दिन में छापेमारी की। एक कमरे से प्रेमी युगल को पकड़ा गया। परतावल स्थित एक रेस्टोरेंट में एंटी रोमियो टीम ने छापा मारा तो रेस्टोरेंट में खलबली मच गई। कमरे में युवक के साथ युवती थी। मौका पाकर युवती भाग गई। मौके पर मौजूद युवक को पुलिस चौकी ले आई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि एंटीअरोमियो टीम की सूचना पर रेस्टोरेंट पर गया था। युवक और युवती बालिग हैं। लेकिन युवक को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...