मऊ, मई 16 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के दरगाह स्थित एक मदरसा में गुरुवार को एंटी-रोमियो टीम ने छात्र-छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। विशेष कर छात्राओं एवं मदरसा में कार्यरत महिला स्टॉफ को महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। एंटी-रोमियो स्क्वाड प्रभारी हरेन्द्र साहनी ने कहा कि जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। यदि आप जागरूक रहेंगे तो कोई आपके साथ छल नहीं कर सकता। आपकी सहायता के लिए पुलिस आपके साथ 24 घंटे खड़ी है। आपके साथ घटित किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिससे समय से उस पर कार्रवाई की जा सके। सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। इनकी मदद लें और इसपर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। साइबर अपराध के सम्बन्ध में बच्चे अपने घर के कम पढ़े लिखे लोगों को जागरूक...