सहारनपुर, सितम्बर 27 -- एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं पर फब्तियां कसने के आरोप में मनचलो को पकड़ा तो वह माफी मांगने लगे। शुक्रवार को स्कूलों में आने जाने वाली छात्राएं और बाजारों में काम से पहुंची महिलाओें पर अश्लील फब्तिया कसने वाले सात मनचलो को पकड़ कोतवाली ले आई। कोतवाली में पुलिस की हिरासत में अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में पकड़े गए युवक बार-बार कह रहे थे कि हम कभी भी किसी महिला को गलत नजर से नहीं देखेंगे, वह हमारी माताएं और बहने हैं। शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत पुलिस की एंटी रोमियों टीम ने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर के निकट से सात युवकों को आती जाती महिलाओं पर फब्तियां कसने के दौरान धर दबोचा और उन्हें थाने ले आई। पकड़े गए मनचलों पर कुछ ही देर बाद पुलिस का ऐसा जादू चला कि वह हाथ जोडक़र जोर-जोर कहने लगे की सभी महिलाए हमा...