बलरामपुर, मई 3 -- जरवा, संवाददाता। कोतवाली जरवा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने शनिवार को नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बसन्त लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। महिला आरक्षी अंजली सिंह एवं आरक्षी आशीष यादव ने छात्रों से संवाद कर साइबर क्राइम से बचाव के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930, पुलिस हेल्पलाइन 112 व वूमेन हेल्पलाइन नम्बर 1090 के उपयोग के महत्व को समझाया। छात्रों को फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहने, फ्रॉड कॉल पर पैसे की मांग, ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी किसी अंजान के साथ साझा न करें। कार्यक्रम के ...