प्रयागराज, सितम्बर 26 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति फेस 5 के तहत नैनी के राधा रमण बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को उनकी सुरक्षा संबंधित अहम जानकारी दी गई। एंटी रोमियो टीम की महिला एसआई ने छात्राओं, शिक्षिकाओं को किसी भी तरह के असुरक्षित समय पर खुद का कैसे अपना बचाव करें इसकी जानकारी दी। टीम द्वारा छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर क्राइम 1930 आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम, अतिरिक्त इंस्पेक्टर नैनी, एंटी रोमियो प्रभारी एवं कॉलेज की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...