बिजनौर, अक्टूबर 7 -- महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बिजनौर पुलिस लगातार सक्रिय है। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो टीम और महिला थाना पुलिस ने सोमवार को इंदिरा पार्क और शालिनी एनक्लेव क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान पार्क में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस दौरान महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। मंगलवार को एंटी रोमियो टीम ने इंदिरा पार्क में मौजूद महिलाओं और बच्चियों को 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 108 स्वास्थ्य सेवा और 1930 साइबर हेल्पलाइन जैसे महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में जानकारी दी। टीम ने पार्क में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की और उन्हें महिलाओं की सुरक्षा के प्र...