भागलपुर, अगस्त 15 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया के गोपालपुर-इस्माईलपुर और रंगरा प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से कई गांव में बाढ़ का पानी आ जाने से हर लोग परेशान हैं। इसी तरह वहां पर पशुपालक भी परेशान हैं। कई गांव में पशुपालकों की चारा से लेकर के कई तरह की समस्या सामने उत्पन्न हो गई है। लोग सड़कों और ऊंचे स्थानों पर पशुओं को लेकर रह रहे हैं। इसी को लेकर के जिला प्रशासन के नेतृत्व में अलग-अलग जगह पर पशु शिविर का आयोजन किया गया। भागलपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कुंदन मिश्रा ने गोपालपुर प्रखंड के अलग-अलग राहत शिविर का निरीक्षण किया। पशुपालन विभाग के द्वारा लगाए गए शिविर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में 200 से अधिक पशुओं की दवा का वितरण किया गया है। चिकित्सा मुख्यालय में भी एंटी रेबीज की व्यवस्था है। इस मौके पर ...