बस्ती, मई 29 -- बस्ती। अपर निदेशक स्वास्थ्य के सभागार में बुधवार को मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय टीम ने चिकित्सकों एवं फार्मासिस्टों को एंटी रैबीज सीरम लगाने के लिए प्रशिक्षित किया। संक्रमित कुत्ते के काटने से मरीजों की होने वाली मृत्यु दर शून्य करने के लिए जरूरी उपाय भी सुझाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएमओ बस्ती डॉ. राजीव निगम, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर जिले के सर्विलांस अधिकारी, दो पीएचसी के चिकित्सक और फार्मासिस्टों ने हिस्सा लिया। स्टेट पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. निशांत भारद्वाज एवं स्टेट पैथोलॉजिस्ट डॉ. विवेक शर्मा ने चिकित्सकों एवं फार्मासिस्टों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने के तौर तरीके सुझाए। इस दौरान सभागार में प्रोजेक्टर के जरिये तमाम प्रयोग भी दिखाए गए। थर्ड डिग्री डॉग बाइट के मरी...