सुल्तानपुर, फरवरी 12 -- गोसाईगंज,संवाददाता भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के आह्वान पर बुधवार को जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के मिश्रौली राजकीय पशु चिकित्सालय में जीव जंतु कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एंटी रैबीज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मौर्या के संयोजन में आयोजित इस कैंप में दस रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर 30 पालतू कुत्तों को रैबीज से बचाव के लिए टीका लगाया गया। डॉ.पदमा मौर्या ने बताया कि रैबीज एक घातक संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित जानवरों के काटने से फैलती है। इसलिए समय पर टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने पालतू कुत्तों को नियमित रूप से वैक्सीनेट कराएं, जिससे रैबीज जैसी गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सके। पशु चिकित्सालय परिसर में आयोजित इस टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों में विशेष...