फरीदाबाद, मई 22 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म गुरुवार को खत्म हो गए। इस कारण मरीजों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर से महंगे रेट में इंजेक्शन लगवाने पड़े। हालांकि अस्पताल में यह इंजेक्शन मात्र 100 रुपये का लगाया जाता है। बीपीएल राशन कॉर्ड और आयुष्मान कॉर्ड वाले को इंजेक्शन मुफ्त में लगाया जाता है। शहर में लगातार बढ़ रहे बेसहारा कुत्ते और बंदर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शहर का एक मात्र सरकारी अस्पताल को केंद्र व हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करती है। ओपीडी व वार्ड को एम्स प्रबंधन व इमरजेंसी को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग संचालन करता है। एम्स शाखा में कुत्ते व बंदर के काटने पर लगने वाला (एंटीरैबीज) इंजेक्शन की सप्लाई हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग करता है। इसके लिए मरीज से एक बार में 100 रुपये लिए ज...