घाटशिला, अगस्त 13 -- बहरागोड़ा।बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रस्तावित एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत दूसरे दिन महाविद्यालय के सभागार में निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एंटी-रैगिंग सेल की समन्वयक प्रो. वि. एम.तिडु (सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र विभाग ) की देखरेख में संपन्न हुआ। निबंध प्रतियोगिता में 08 छात्र एवं 16 छात्राएं कुल 24 विद्यार्थी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का संचालन दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ एस. के. मौर्या एवं डॉ . हर्षित टोपनो ( वाणिज्य विभाग ) ने की। इसके निर्णायक मंडली में प्रो.आर. एस. कच्छप ( बी.एड. विभाग ) श्री के .के. महतो (अंग्रेजी विभाग ) और श्रीमती पूनम कुमारी ( हिंदी विभाग ) शामिल थे। क्विज प्रतियोगिता में 12 छात्र एवं 11 छात्राएं कुल 23 विद्यार्थियों ने अ...