हापुड़, अगस्त 13 -- सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में बुधवार को एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ एवं एंटी रैगिंग डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डा बर्खा गुप्ता के स्वागत और संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को रैगिंग की गंभीरता और इसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि रैगिंग एक अपराध है। जो न केवल छात्र जीवन को प्रभावित करता है बल्कि सामाजिक वातावरण को भी बिगाड़ता है। हमारे संस्थान में इसके खिलाफ सख्त नीति लागू है और दोषी पाए जाने पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ सलाहकार डा साहगल ने बताया कि एसआईएमएस में एंटी-रैगिंग उपायों के तहत निरंतर निगरानी, हेल्पलाइन नंबर, मेंटरिंग प्रोग्राम और छात्र-शिक्षक संवाद जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे परिसर का माहौल सुरक्षित और सहयोगी बना रहे। इस मौके पर छात्र...